यह ख़बर 18 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सीबीआई को भंवरी देवी की मौत होने का संदेह

खास बातें

  • भंवरी मामले की जांच को तब गति मिली जब सीबीआई अधिकारी राजस्थान के बर्खास्त मंत्री मदेरणा की कथित भूमिका की जांच करने के लिए जयपुर पहुंचे।
जयपुर/जोधपुर:

भंवरी देवी के लापता होने के मामले की जांच को तब गति मिली जब सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा की कथित भूमिका की जांच करने के लिए जयपुर पहुंच गए। सीबीआई को नर्स की मौत हो जाने का संदेह है। भंवरी जोधपुर से करीब डेढ़ महीने पहले लापता हो गई थी। सीबीआई को जोधपुर की एक अदालत ने ठेकेदार सोहन लाल बिश्नोई और बलिया से जेल में पूछताछ करने की अनुमति दे दी। ये दोनों इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और जोधपुर में न्यायिक हिरासत में हैं। बिश्नोई पर भंवरी देवी का अपहरण करने की साजिश को अंजाम देने का आरोप है, जबकि बलिया शहाबुद्दीन का करीबी साथी है। शहाबुद्दीन फरार है और उसके सिर पर 25,000 रुपये का ईनाम है। जोधपुर जिले से 120 किलोमीटर दूर स्थित जलिवाडा गांव के एक उपकेंद्र में नर्स के रूप में पदस्थ भंवरी (36) एक सितंबर को लापता हो गई थी। उसके पति अमरचंद ने आरोप लगाया है कि भंवरी का पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा तथा उनके साथियों के कहने पर अपहरण किया गया। पूर्व मंत्री तथा उनके साथियों ने इस आरोप का खंडन किया है। मदेरणा को रविवार को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मदेरणा की कथित संलिप्तता की जांच के लिए एक अफसर को जयपुर भेजा गया है। अधिकारी ने कहा, हमें सबूत मिल रहे हैं। पर्याप्त सामग्री मिल जाने के बाद हम मदेरणा से पूछताछ करेंगे। बहरहाल, मदेरणा ने लगातार दूसरे दिन मीडिया से दूरी बनाए रखी। उनके आवास पर मौजूद एक कर्मी ने कहा, वह घर में हैं और मीडिया से बातचीत नहीं करना चाहते। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी भंवरी की हत्या हो जाने की आशंका पर भी गौर कर रही है क्योंकि उसे ऐसे कुछ संकेत मिले हैं, जो बताते हैं कि हो सकता है कि राज्य में चूने की किसी खदान में उसके शव को जला दिया गया हो। सीबीआई अधिकारियों का एक दल उन सभी स्थानों से फोरेंसिक सबूत तलाशने की कोशिश कर रहा है जहां भंवरी देवी की मौजूदगी रहने का संदेह है। यह दल मदेरणा को पूछताछ के लिए बुलाने से पहले फोरेंसिक सबूतों की एक श्रृंखला तैयार करने की कोशिश कर रहा है। भंवरी को आखिरी बार 24 अगस्त को उसके उप केंद्र पर देखा गया था। जोधपुर की सीबीआई अदालत में जांच एजेंसी ने एक अर्जी दाखिल कर मांग की कि उसे बिश्नोई और बलिया से हिरासत में पूछताछ की इजाजत दी जाए। अदालत ने सीबीआई को दोनों से जेल में 19 और 20 अक्टूबर को पूछताछ करने की इजाजत दे दी। सीबीआई के पांच सदस्यीय दल ने अब तक अमरचंद से पूछताछ की है और इस मामले के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की है। इस दल ने गिरफ्तार लोगों के फोन के विवरणों पर भी गौर किया है और उन वीडियो एलबम को एकत्रित किया है, जिनमें भंवरी ने काम किया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com