विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2023

जब-जब फिल्म में हुई हीरो की मौत बॉक्स ऑफिस पर टूटे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में अमिताभ से लेकर शाहरुख की मूवी

हीरो का फिल्म में दम तोड़ना यानी टिकट खिड़की पर फिल्म को मजबूत सांसे मिलने का इशारा है. और ये कोई बेमानी बात नहीं है. ऐसी बहुत सी फिल्में हैं, जिसमें लास्ट में हीरो की डेथ ने उसकी कामयाबी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.

जब-जब फिल्म में हुई हीरो की मौत बॉक्स ऑफिस पर टूटे कई रिकॉर्ड, लिस्ट में अमिताभ से लेकर शाहरुख की मूवी
हीरो की मौत ने इन फिल्मों को बनाया सुपरहिट
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों की जान होता है उसका हीरो. हीरो का एक्शन, उसकी एक्टिंग, उसका स्टाइल- सब उस दौर के युवाओं के सिर चढ़ कर बोलता है. और अगर हीरो मेल फैंस और फीमेल फैंस में बराबरी से हिट हो तो कहना ही क्या. वो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट होने की गारंटी भी बन जाता है. यही फेवरेट हीरो अगर फिल्म के आखिर में दम तोड़ देता है तो समझिए कि फिल्म को बंपर हिट होना ही है. हीरो का फिल्म में दम तोड़ना यानी टिकट खिड़की पर फिल्म को मजबूत सांसे मिलने का इशारा है. ये कोई बेमानी बात नहीं है. ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिसमें लास्ट में हीरो की डेथ ने उसकी कामयाबी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.

शोले

शुरुआत करते हैं शोले मूवी से. मूवी ने किस कदर बॉक्स ऑफिस पर रौनकें देखी हैं ये किसी से छिपा नहीं है. फिल्म के आखिर में जय बने अमिताभ बच्चन अपने दोस्त वीरू की गोद में सिर रख कर दम तोड़ देते हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी तो और बढ़ी ही, साथ ही फिल्म भी कई महीनों तक सिनेमाघरों से नहीं उतरी.

दीवार

दीवार मूवी तक अमिताभ बच्चन मेल फैन्स के बीच एंग्री यंग मैन के रूप में फेमस हो चुके थे और फीमेल फैन्स के हार्टथ्रोब थे. ऐसे में दीवार मूवी में जब फिल्म के अंत में जब उनका डेथ सीन आता है तो हर फैन की आंख नम हो जाती है. बस यही नमी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी भी बन जाती है.

देवदास

रोमांस किंग जब अपने प्यार के इंतजार में एक एक सांस गिनता है तो फैन्स का हाल भी बुरा हो जाता है. देवदास मूवी में शाहरूख खान का जाना भी दर्शकों को जज्बाती बना गया. संजय लीला भंसाली की इस एपिक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कामयाबी बटोरी,

मोहरा

फिल्म के गाने और स्टोरी खूब एंटरटेन करती है लेकिन जब सुनील शेट्टी की मौत का सीन आता है तो दर्शक हंसना भूल जाते हैं और आंखें आंसुओं से नम हो जाती हैं.

कल हो ना हो

इस फिल्म में शाहरुख खान प्यार की परिभाषा सिखाते हैं और लास्ट में खुद मौत की गिरफ्त में आ जाते हैं. अपने फेवरेट हीरो का ये हाल देखकर फैन्स खूब जज्बाती हुए और फिल्म भी खूब चली.

रांझणा

पूरी फिल्म भर दर्शकों ने धनुष के निर्दोष प्यार का अहसास किया. इसी प्यार को मिस करते-करते धनुष फिल्म में खत्म हो गए. उनके डेथ सीन के बाद तक दर्शकों को ये उम्मीद थी कि अब शायद धनुष उठेंगे और फिल्म पूरी होगी.

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hero Death In Movies, Hero Death Movie Superhit, Sholay, Kal Ho Naa Ho, Devdas, Mohra, Deewar, Raanjhanaa, फिल्में जिसमें हुई हीरो की मौत, हीरो की मौत से फिल्म हुई हिट, Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan, Bollywood Hit Movies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com