देश में भगवा आतंकवाद से इनकार करते हुए आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर महाराज ने कहा कि साधु कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्वालियर:
देश में भगवा आतंकवाद से इनकार करते हुए आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर महाराज ने कहा कि साधु कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर आए रविशंकर महाराज ने कहा कि साधु कभी आतंकवादी नहीं होता है लेकिन आतंकवादी साधु के वेश में अवश्य सक्रिय हो सकते हैं। उन्होने कहा कि रावण ने भी साधु के वेश में ही सीता का अपहरण किया था लेकिन इसका यह मतलब नहीं हो सकता कि रावण साधु था। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सभी को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा देश में आतंकवाद को बढावा मिलेगा और आतंकी हाथ मजबूत होंगे। देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए रविशंकर ने कहा कि योग गुरु बाबा रामेदव सहित हमने निष्ठावान और सच्चे लोगों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साधु, आतंकी, रविशंकर महाराज