Bhagalpur:
बिहार के भागलपुर जिले में एकचारी थाना अंतर्गत टपुआ दियारा गांव में एक भीषण अग्नि दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टपुआ दियारा गांव में विलासी मंडल उर्फ बिल्टु मंडल के घर में बुधवार देर रात दीपक गिरने से लगी आग के कारण एक ही कमरे में सोये उसकी पत्नी और तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजू देवी (35), शिव कुमार उर्फ बेलू (4), अंजनी कुमारी (5) और रितू कुमारी (3) के रुप में हुई है। उन्होंने कहा कि राहत बचाव दल को सुबह घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। हवा तेज होने के कारण घर में आग बहुत तेजी से फैली और सोए हुए तीनों बच्चे और उनकी मां की झुलसकर मौत हो गई। परिवार का मुखिया विलासी मंडल अभी जेल में बंद है। बाहर सोये रहने के कारण विलासी की बूढ़ी मां झालो देवी और पुत्री डॉली (7) बाल-बाल बच गई। बाद में हुई तेज बारिश के कारण आग बुझ गई और पास-पड़ोस के घर बच गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अग्नि कांड, भागलपुर, बिहार