
वाहनों के दस्तावेज नहीं होने और टैक्स नहीं चुकाने वालों पर परिवहन विभाग (Transport Department) कार्रवाई करता रहता है. ऐसा ही मामला बेंगलुरु (Bengaluru) में भी सामने आया है, हालांकि यहां पर आम गाड़ियां नहीं बल्कि लग्जरी वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. परिवहन अधिकारियों ने कम से कम सात लग्जरी कारों को रविवार को सीज किया है. अधिकारियो के मुताबिक, टैक्स नहीं चुकाने और स्वामित्व के जरूरी दस्तावेज नहीं होने के चलते इन कारों को सीज किया गया है. सीज की गई कुछ कारों को कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेताओं (Bollywood Actors) से खरीदा गया था.
इन लग्जरी कारों में एक बॉलीवुड स्टार की रोल्स रॉयस भी शामिल है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि इन लग्जरी कारों को बेंगलुरु के यूबी सिटी इलाके में खड़ा किया गया था.
ई-व्हीकल चलाते हैं तो मिलेगा आपकी जेब को आराम, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फीस के झंझटों से मिली मुक्ति
परिवहन आयुक्त एन शिव कुमार ने कहा कि कारों को जब्त कर लिया गया. इसके पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के पास में वाहन से जुड़ा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं था.
शिव कुमार ने पीटीआई से कहा कि हम नहीं जानते हैं कि यह लग्जरी कारें किसकी हैं. लेकिन उनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है. यही कारण है कि कारों को जब्त किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं