विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से दो आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से दो आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है। हथियारों में दो रॉकेट लॉन्चर और एक यूबीजीएल यानी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर शामिल है। इनके पास से ढाई किलो आईईडी और वायरलेस सेट बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी बारामूला के अमरगढ़ रेलवे ब्रिज के पास से हुई है। फिलहाल इन आतंकियों से पूछताछ हो रही है कि आखिर इन आतंकियों की मंशा क्या थी?  

पंपोर में हुआ था आतंकी हमला
कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 8 जवान शहीद हो गए और 24 अन्य घायल हो गए। आतंकियों ने पंपोर के नजदीक सीआरपीएफ के काफिले बस पर हमला किया था। जवाबी फायरिंग में दो आतंकी भी मारे गए। हमले के बाद सेना भी घटनास्थल पर पहुंची और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफलें, 11 मैगजीन, 6 हैंड ग्रेनेड और कुछ अन्य गोला-बारूद बरामद हुए थे।

आपको ये बता दें कि पिछले दस दिनों से जम्मू-कश्मीर में एक भी दिन ऐसा से नही गुजरा है जिस दिन कोई आतंकी वारदात ना हुई हो। लगता है आतंकियों के इरादे जम्मू-कश्मीर के अमन चैन को फिर से तबाह करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, बारामूला, आतंकी गिरफ्तार, Jammu-Kashmir, Baramulla, Terrorist Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com