केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए अभियान शुरू किया जाए. उन्होंने इस अभियान की शुरुआत आगामी पंचायत चुनाव से करने का आग्रह किया है.
संजीव बालियान ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए उत्तराखंड का मॉडल लागू हो सकता है. वहां जिसके दो से अधिक बच्चे हैं उसके पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक है.
बालियान ने योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अभियान शुरू किया जाए. जिसके दो से अधिक बच्चे हैं उसके पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगे. संजीव बालियान मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं