विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2011

तय था बाबा रामदेव का अनशन टूटना

देहरादून: टीवी चैनलों पर बुधवार को प्रसारित एक वीडियो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एक अज्ञात व्यक्ति से फोन पर यह बातचीत करते हुए दिखाया गया है कि योगगुरू रामदेव को कब और कैसे यहां अपना अनशन समाप्त करना चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यूट्यूब पर जारी वीडियो क्लिप के बारे में संवाददाताओं के सवाल का जवाब नहीं दिया। इसे जीबीजर्नलिस्ट नाम से डाला गया है और इसमें किसी सार्वजनिक स्थल पर हुई तथाकथित बातचीत को रिकार्ड किया गया है। रामदेव ने देहरादून में रविवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना नौ दिन से चल रहा अनशन समाप्त किया। रामदेव के अनशन में एक और पहलू जोड़ने वाले वीडियो में निशंक फोन पर किसी व्यक्ति से बार बार बाबूजी कहते हुए बात कर रहे हैं। फोन पर हुई इस बातचीत को रामदेव के अनशन समाप्त करने से कुछ घंटे पहले हुई माना जा रहा है। वीडियो क्लिप के मुताबिक निशंक बातचीत में कह रहे हैं कि वह आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर तथा रामदेव के साथ इस बात को लेकर सतत संपर्क में हैं कि योगगुरू अपना अनशन कब समाप्त करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, निशंक, अनशन, Baba Ramdev, Fast, Nishank, Phone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com