विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

अज़ान से विद्यार्थियों, मरीज़ों, बुज़ुर्गों को होती है दिक्कत : कर्नाटक के पंचायती राज मंत्री

कर्नाटक के पंचायती राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने कहा, "मैं सुनता आ रहा हूं कि लाउडस्पीकरों पर होने वाली अज़ान से विद्यार्थियों को दिक्कत होती है..."

अज़ान से विद्यार्थियों, मरीज़ों, बुज़ुर्गों को होती है दिक्कत : कर्नाटक के पंचायती राज मंत्री
BJP के वरिष्ठ नेता तथा कर्नाटक के पंचायत राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने अज़ान के मुद्दे पर बात की...
बेंगलुरू:

हिजाब, हलाल मीट, मुस्लिम व्यापारियों के बाद अब अज़ान - कर्नाटक में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की ताज़ातरीन तकलीफ की पहचान कर ली है, और मंगलवार को वरिष्ठ पार्टी नेता तथा पंचायती राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में अज़ान को लेकर चल रहे विवाद को अपने राज्य में भी घसीट लिया.

करवर में पत्रकारों से बात करते हुए के.एस. ईश्वरप्पा ने कहा, "मैं सुनता आ रहा हूं कि लाउडस्पीकरों पर होने वाली अज़ान से विद्यार्थियों को दिक्कत होती है... इस समुदाय के लोग लम्बे अरसे से अज़ान की परम्परा को मानते आ रहे हैं, और यह ऐसा मुद्दा है, जो उनके अपने बच्चों की पढ़ाई को भी प्रभावित करता है..."

उन्होंने कहा, "लाउडस्पीकरों पर पाबंदी लगाने को लेकर यह मेरा विचार है... यह मुस्लिमों के लाउडस्पीकर पर अज़ान पढ़ने या हिन्दुओं के हनुमान चालीसा पढ़ने के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है... और अज़ान के चलते, यह विद्यार्थियों, मरीज़ों और बुज़ुर्गों के लिए समस्या है..."

पंचायती राज मंत्री की टिप्पणी को कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने कहा, "BJP और बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं को पेट्रोल और डीज़ल का इस्तेमाल बंद करने दीजिए, क्योंकि वे भी तो इस्लामी मुल्कों से आयात किया जाता है... अपना असली हिन्दुत्व वहां दिखाएं... लाउडस्पीकर को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं, और उन्हें लागू करने दीजिए... उनमें बताया गया है कि मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में क्या-क्या करना है..."

गुज़रे सप्ताहांत में ही महाराष्ट्र में अज़ान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जहां जल्द ही बृहनमुंबई महानगर पालिका (BMC) के चुनाव होने जा रहे हैं, और BJP के अलावा राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने सत्तारूढ़ शिवसेना को निशाना बनाने के लिए यह मुद्दा उठाया था.

मुंबई में मराठी नववर्ष पर्व गुड़ी पड़वा पर आयोजित एक रैली के दौरान राज ठाकरे द्वारा किए गए आह्वान के बाद महाराष्ट्र के कई हिस्सों में MNS नेताओं ने लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा बजाई थी. इसके अलावा, एक BJP नेता ने सार्वजनिक स्थानों पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए मुफ्त लाउडस्पीकर उपलब्ध कराने क वादा भी कर डाला था.

IT और स्टार्ट-अप हब के तौर पर मशहूर बेंगलुरू शहर वाला BJP-शासित राज्य कर्नाटक पिछले कुछ समय से दक्षिणपंथी धार्मिक मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहा है, जहां विपक्ष का कहना है कि मुस्लिमों को हर चीज़ को लेकर, वे क्या पहनते है, वे क्या खाते हैं, वे क्या तिजारत करते हैं, निशाना बनाया जाता है.

--- यह भी पढ़ें ---
* अज़ान को लेकर MNS के विरोध के बीच अब BJP नेता ने दिया फ्री लाउडस्पीकर का ऑफर
* महाराष्ट्र : हिजाब-हलाल के बाद अज़ान का मुद्दा गरमाया, क्या BMC चुनाव हैं वजह...?
--- ---

VIDEO: महाराष्‍ट्र में मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हटाने की मांग, विरोध में पढ़ी जा रही हनुमान चालीसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com