विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान- आरोग्य सेतु ऐप में स्टेटस ग्रीन है तो क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि अगर घरेलू उड़ानों के यात्रियों के फोन के आरोग्य सेतु ऐप में उनका स्टेटस ‘ग्रीन’ है तो उन्हें क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.

घरेलू उड़ानों से सफर शुरू होने की घोषणा के बाद क्वारंटीन को लेकर उठ रहे हैं सवाल.

नई दिल्ली:

घरेलू उड़ानें शुरू होने की घोषणा के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का इससे जुड़े नियमों पर बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि अगर यात्रियों के फोन के आरोग्य सेतु ऐप में उनका स्टेटस ‘ग्रीन' है तो उन्हें क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. पुरी ने शनिवार को COVID-19 लॉकडाउन घरेलू उड़ानों से जुड़े नियमों पर हो रहे एक ऑनलाइन डिस्कशन में यह बात कही. इस दौरान उन्होंने सरकार के अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने को लेकर भी इशारे दिए. कोविड-19 लॉकडाउन में हवाई सफर कर रहे यात्रियों को क्वारंटीन या आइसोलेशन में भेजे जाने की आशंकाओं से जुड़े सवाल पूछे जाने पर पुरी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि जिन यात्रियों के आरोग्य सेतु ऐप पर स्टेटस ग्रीन है, उन्हें क्वारंटीन करने की जरूरत है.'

पुरी ने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश अगस्त से पहले बैन चल रही इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी ठीक-ठाक संख्या में शुरू करने की है.

उन्होंने घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा के बाद केरल, कर्नाटक और असम सहित छह राज्यों ने आग्रह किया है कि घरेलू उड़ानों से इन राज्यों में पहुंच रहे यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा.

शनिवार को कर्नाटक सरकार की ओर से कहा गया है कि वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों को सात दिन क्वारंटीन सेंटर और सात दिन घर पर आइसोलेशन में रहना होगा. हालांकि, बुजुर्गों, टर्मिनल बीमारी से जूझ रहे लोग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इससे छूट मिलेगी.

गुरुवार को ही अपने बयान में पुरी ने कहा था कि घरेलू उड़ानों से सफर कर रहे यात्रियों को क्वारंटीन करने को लेकर जबरदस्ती का मुद्दा बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप को ‘उम्दा कॉन्टैक्ट-ट्रेसिंग डिवाइस' बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान यात्रा को लेकर संशोधित नियमों के तहत आरोग्य सेतु ऐप पर जिनका स्टेटस ‘रेड' दिखेगा, उन्हें एयरपोर्ट में प्रवेश ही नहीं करने दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता क्वारंटीन को लेकर इतना मुददा क्यों बनाया जा रहा है. भाई, ये घरेलू उड़ान की बात है. यहां भी वही कानून लागू होंगे, जो बस और ट्रेन ट्रैवल को लेकर लागू हैं. जो लोग कोविड-19 पॉजिटिव हैं, उन्हें फ्लाइट नहीं लेने दी जाएगी. क्वारंटीन मुद्दे से व्यावहारिक तरीके से निपटा जाएगा.'

देश में मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी गई है. इस बुधवार को पुरी ने घोषणा की कि देश में फ्लाइट सुविधा को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा.

वीडियो: घरेलू उड़ानों के लिए तीन माह होंगी नई किराया दरें : नागरिक उड्डयन मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com