विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2018

लाखों लोगों की उपस्थिति में आज पंचतत्व में विलीन होंगे अटल जी, जानें अंतिम यात्रा से जुड़ी हर बातें

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी अब हमारे बीच नहीं रहे.

लाखों लोगों की उपस्थिति में आज पंचतत्व में विलीन होंगे अटल जी, जानें अंतिम यात्रा से जुड़ी हर बातें
Atal Bihari Vajpayee Funeral: अटल बिहारी वाजपेयी का आज अंतिम संस्कार
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी अब हमारे बीच नहीं रहे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. फ़िलहाल अटल जी का पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है. गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vaajpayee) का 93 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार को शाम में 5.05 बजे निधन हो गया. उनकी मौत की सूचना शाम में एम्स प्रशासन ने दी. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी 
(Atal Bihari Vajpayee's funeral cremation) बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे.

कहां और कब होगा अटल जी का अंतिम संस्कार
सुबह 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा. जहां दोपहर 1 बजे तक लोग अटल जी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद अजातशत्रु वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. आज अटल जी का अंतिम संस्कार दिल्ली के स्मृति स्थल पर होगा. दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इतनी भीड़ जुटने की संभवाना
अटल जी की अंतिम यात्रा में क़रीब 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. जिसके मद्देनज़र सुबह आठ बजे से देर शाम तक दिल्ली की 25 सड़कें बंद रहेंगी. 

कौन सी सड़कें रहेंगी बंद
वाजपेयी का अंतिम संस्कार के मद्देनजर आज सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड एवं सिकंदरा रोड आम लोगों के यातायात के लिए बंद रहेंगे. यातायात पुलिस ने कहा कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे.
 
vmjbbmmk

कहां होगा अंतिम संस्कार
दिल्‍ली के राजघाट के पास शांति वन में बने स्‍मृति स्‍थल में शाम चार बजे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. यह स्थल विजय घाट के पास है. 
 
t9uid6lc

गौलतलब है कि कल देर शाम जैसे ही अटल जी का पार्थिव शरीर एम्स से कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पहुंचा, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया. तमाम बड़े से छोटे नेता और कार्यकर्ता अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे... राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी...

बीजेपी के तमाम बड़े-छोटे नेता अटल जी के आवास पर पहुंचे थे... पीएम मोदी, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम नेताओं ने अपने अभिभावक समान अटल जी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

VIDEO: अटल जी मेरे लिए पिता के समान: PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com