विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम सफर, तस्‍वीरों में देखें

काल के कपाल पर लिखने-मिटाने वाली वो अटल आवाज़ हमेशा के लिए ख़ामोश हो गई. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का कल शाम निधन हो गया.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम सफर, तस्‍वीरों में देखें
अंतिम यात्रा पर निकले अटल बिहारी वाजपेयी
नई दिल्ली:

काल के कपाल पर लिखने-मिटाने वाली वो अटल आवाज़ हमेशा के लिए ख़ामोश हो गई. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का कल शाम निधन हो गया. पिछले दो महीने से वो एम्स अस्पताल में भर्ती थे. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 5.05 मिनट पर अंतिम सांस ली. अटल जी का पार्थिव शरीर उनके निवास 6 कृष्ण मेनन मार्ग पर रखा गया था और उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के पार्टी दफ़्तर लाया गया था. अब बीजेपी मुख्‍यालय से अटल जी का पार्थिव शरीर अंतिम सफर के लिए निकल चुका है.  अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर पहुंच रहे थे. इसके चलते ही उनका पार्थिव शरीर कृष्‍णा मेनन मार्ग से 9 बजे की जगह 10 बजे बीजेपी मुख्‍यालय के लिए ले जाया गया. जहां उन्‍हें पीएम मोदी और अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी. वहीं से दोपहर एक बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और करीब 4 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. गठबंधन सरकार के जनक माने जाते रहे. छह साल तक 24 पार्टियों को साथ लेकर सरकार चलाई. भारत पाकिस्तान संबंधों को नया आयाम दिया.  देखें फोटो
 

kb6mtlj8
बेटी नमिता ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मुखाग्नि.
 
q22v49e
636701202570749491.
ihu62lh
लालकृष्‍ण आडवाणी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अर्पित किए श्रद्धासुमन.
 
636701202047976326.
636701193078461838.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि दी
 
636701186420007347.
6s92cckc
jm4iei1s
qbubl7s
f8mummfg
mporlpao
u71astvg
qk3a0e78
0udd045g
बीजेपी मुख्‍यालय में पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह 

sdn2ct4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि 
 
2lqsd1i
पीएम मोदी और अमित शाह ने दी अटल जी को श्रद्धांजलि

ssb1m2h बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर 
q5690b2o
evd2g9no

 

064c4bco
1veqe05
v22s6vl
2rih3e4
um96k418
hsgu2suo
4f5rpkk
vovqoj5


सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास के दरवाजे सुबह करीब साढ़े सात बजे खोले गये. बाद में वाजपेयी का पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित नव-निर्मित मुख्यालय पर ले जाया जाएगा. ‘राष्ट्रीय स्मृति’ स्थल के लिए उनकी अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे शुरू होगी.    
 

klr2hvbg


लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को एम्स में वाजपेयी का निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. सुबह कृष्णा मेनन मार्ग पहुंचने वालों में शामिल 52 वर्षीय योगेश कुमार उत्तराखंड के उत्तरकाशी से अपने नेता के अंतिम दर्शन को आये हैं.    लोग पूरी रात यात्रा करके दिल्ली आये हैं ताकि अपने नेता को एक अंतिम बार देख सकें. कुमार का दावा है, ‘1984 में जब वाजपेयी जी गंगोत्री जाने के दौरान उत्तरकाशी में रूके थे, तब मैं उनसे मिला था. 1986 में वह फिर से उत्तरकाशी आये.’ कुमार अपने साथ याद के रूप में अपनी और वाजपेयी जी की तस्वीर लेकर आये हैं. उनका कहना है, मैं अपने साथ गंगोत्री से गंगाजल लेकर आया हूं. आशा करता हूं कि उन्हें अंतिम बार देख सकूंगा.    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Cremation, Atal Bihari Vajpayee Death Latest News, Atal Bihari Vajpayee Last Rites At Smriti Sthal, Smriti Sthal, अमित शाह, बीजेपी ऑफ़िस, अटल बिहारी वाजपेयी, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, अटल बिहारी वाजपेयी अंतिम दर्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com