पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च से तीन देशों के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा गत छह वर्षो में सऊदी अरब का दौरा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी भारतीय-यूरोपीय संघ (ईयू) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 मार्च को ब्रुसेल्स पहुंचेंगे।
भारत में ईयू के राजदूत तोमास्ज कोज्लोवास्की ने दिसंबर में मीडिया से एक बातचीत में कहा था कि ईयू के लिए भारत अत्यंत महत्वपूर्ण साझीदार है। साथ ही यह भी कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रितक गठबंधन (राजग) की नई सरकार का आर्थिक एवं सामाजिक एजेंडा विशेष रूप से आकर्षक है। मोदी बेल्जियम के बाद 31 मार्च को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन (एनएसएस) में भाग लेने के लिए वाशिंगटन पहुंचेंगे।
इसकी बहुत संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह वहां इस अवसर पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करें। एनएसएस में करीब 50 देशों के सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। लौटने के क्रम में मोदी रियाद में रुकेंगे। यह यात्रा भारत और मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति व सऊदी अरब और ईरान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते को देखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
भारत में ईयू के राजदूत तोमास्ज कोज्लोवास्की ने दिसंबर में मीडिया से एक बातचीत में कहा था कि ईयू के लिए भारत अत्यंत महत्वपूर्ण साझीदार है। साथ ही यह भी कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रितक गठबंधन (राजग) की नई सरकार का आर्थिक एवं सामाजिक एजेंडा विशेष रूप से आकर्षक है। मोदी बेल्जियम के बाद 31 मार्च को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन (एनएसएस) में भाग लेने के लिए वाशिंगटन पहुंचेंगे।
इसकी बहुत संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह वहां इस अवसर पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करें। एनएसएस में करीब 50 देशों के सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। लौटने के क्रम में मोदी रियाद में रुकेंगे। यह यात्रा भारत और मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति व सऊदी अरब और ईरान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते को देखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं