डिब्रूगढ़:
केंद्र में संप्रग सरकार के सबसे बड़ी सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि असम में भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को जनता से वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। तृणमूल कांग्रेस नेता एवं केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुल्तान अहमद ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, असम में भ्रष्टाचार ने सभी सीमाएं पार कर ली हैं और यह बड़ी शर्म की बात है कि विधायक और मंत्री गरीबों की थाली से रोटी छीन रहे हैं। कांग्रेस के पास इस बात का कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह दोबारा सत्ता में आने के लिए मतदाताओं से वोट मांगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने ब्रह्मपुत्र की बाढ़ से तबाह और वषरें से राहत शिविरों में रह रहे किसानों के पुनर्वास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस हमेशा ही गरीब के साथ है तथा पश्चिम बंगाल के सिंगूर और नंदीग्राम में आंदोलनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ममता दीदी का दिल गरीबों के लिए धड़कता है और उनके लिए लड़ना ही उनका एकसूत्री कार्यक्रम है।