Asia cup 2018: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
नई दिल्ली:
वैसे तो एशिया कप (Asia cup 2018) की शुरुआत, 15 सितंबर से ही हो गई है, मगर एशिया कप ( India Vs Pakistan, Asia cup 2018) का सबसे दिलचस्प और बड़ा मुक़ाबला आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच है. भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होना एक तरह से असामान्य घटना मानी जाती है, बावजूद इसके इस खेल पर न सिर्फ दोनों देशों के प्रशंसकों की नजरें होती हैं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें भारत-पाकिस्तान के बीच के मुकाबले पर होती है. एशिया कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबरी का रहा है और दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर देती नजर आती हैं. मगर आज एक बार फिर से क्रिकेट जगत की निगाहें थम गई हैं और क्रिकेट के मैदान से लेकर गली-नुक्कड़ों पर क्रिकेट फैन्स की बेताबी देखती बन रही है. हालांकि, पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आज, एशिया कप में अब तक बराबरी का रहा है मुकाबला
टीम इंडिया की जीत के लिए चारों तरफ से दुआओं और प्रार्थानाओं का दौर जारी है. कोई भी भारतीय प्रशंसक यह नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की हार हो. यही वजह है कि न सिर्फ इस पल को फैन्स चीयर कर रहे हैं, बल्कि जीत की दुअाएं भी कर रहे हैं.
बिहार की राजधानी पटना में क्रिकेट प्रशंसकों और टीम इंडिया के समर्थकों ने मंदिर में एशिया कप के दौरान चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की. एक प्रशंसक ने कहा कि आज हह हनुमान जी से प्रार्थना कर रहे हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत जाए.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमारह और युजवेंद्र चहल
पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सर्फराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली और उस्मान खान
Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आज, एशिया कप में अब तक बराबरी का रहा है मुकाबला
टीम इंडिया की जीत के लिए चारों तरफ से दुआओं और प्रार्थानाओं का दौर जारी है. कोई भी भारतीय प्रशंसक यह नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की हार हो. यही वजह है कि न सिर्फ इस पल को फैन्स चीयर कर रहे हैं, बल्कि जीत की दुअाएं भी कर रहे हैं.
बिहार की राजधानी पटना में क्रिकेट प्रशंसकों और टीम इंडिया के समर्थकों ने मंदिर में एशिया कप के दौरान चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की. एक प्रशंसक ने कहा कि आज हह हनुमान जी से प्रार्थना कर रहे हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत जाए.
एशिया कप 2018 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भारतीय तथा पाकिस्तानी टीम के प्रशंसकों की भीड़.Patna: Cricket fans&supporters offer prayers at a temple for India's win in today’s #AsiaCup2018 match b/w India&Pakistan in Dubai. A fan says,"Today is an important match between India&Pakistan.We are praying to Hanuman ji to bring a historic victory for India against Pakistan." pic.twitter.com/wHcwnAPZUn
— ANI (@ANI) September 19, 2018
Supporters of Indian cricket team and Pakistani cricket team outside Dubai International Cricket Stadium where the two teams will play each other today. #AsiaCup2018 #INDvsPAK pic.twitter.com/GMTkeo6WTA
— ANI (@ANI) September 19, 2018
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमारह और युजवेंद्र चहल
पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सर्फराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली और उस्मान खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं