विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

दिग्विजय सिंह ने यदि मध्य प्रदेश पर ध्यान दिया होता तो कांग्रेस वहां मजबूत स्थिति में होती: गहलोत

दिग्विजय सिंह ने यदि मध्य प्रदेश पर ध्यान दिया होता तो कांग्रेस वहां मजबूत स्थिति में होती: गहलोत
कोटा (राजस्थान).: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने पार्टी सहयोगी दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि अगर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया होता तो वहां पार्टी मजबूत स्थिति में होती.

गहलोत ने यहां गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद, सिंह राज्य की राजनीति में निष्क्रिय हो गये थे. अगर वह राज्य की राजनीति में सक्रिय बने रहते तो कांग्रेस वहां मजबूत स्थिति में होती.’उन्होंने कहा, ‘अगर हम सांसद के रूप में निर्वाचित होते हैं, तो केंद्र में काम करते हैं. जिम्मेदारी सौंपने का काम पार्टी आलाकमान पर निर्भर करता है.’

जब उनसे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में शुरू हुई ‘रात्रिभोज कूटनीति’के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसका उद्देश्य पार्टी को मजबूत करने की रणनीति को तैयार करने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत करने के अधिक अवसरों का निर्माण करना है.’गहलोत ने राज्य में वसुंधरा राजे सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि निर्चाचित प्रतिनिधि जनता की शिकायतों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में विफल रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार की इसकी बिजली परियोजना को राज्य के स्वामित्व वाली एनटीपीस लिमिटेड को बेचने की पेशकश की आलोचना भी की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, मध्‍य्प्रदेश, पार्टी मजबूत होती, Congress, Ashok Gehlot, Madhya Pradesh, Rajsthan, राजस्‍थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com