विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2022

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए पेश किया 10 सूत्रीय एजेंडा, बताया किन क्षेत्रों में करेंगे सुधार..

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब पर 1966 से आज तक 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया. इन दोनों ने पार्टनरशिप में राज किया. चाहे किसी की भी सरकार थी, दोनों ने एक-दूसरे पर कोई एक्शन नहीं लिया और दोनों ने लूटा.

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए पेश किया 10 सूत्रीय एजेंडा, बताया किन क्षेत्रों में करेंगे सुधार..
अरविंद केजरीवाल ने कहा, पंजाब के विकास के लिए हमने 10 पॉइंट का मॉडल तैयार किया है

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा है कि पंजाब के लोग बहुत खुश है कि अब उनको बदलाव का मौका मिलेगा. पंजाब पर 1966 से आज तक 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया. इन दोनों ने पार्टनरशिप में राज किया. चाहे किसी की भी सरकार थी, दोनों ने एक-दूसरे पर कोई एक्शन नहीं लिया और दोनों ने लूटा. विधानसभा चुनाव (Punjab Polls) के लिए पंजाब में अगले माह वोटिंग होनी है. पंजाब के विकास के लिए हमने 10 पॉइंट का पंजाब मॉडल तैयार किया है. ये 10 सूत्रीय एजेंडा है. 

क्या भगवंत मान होंगे पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार, इन कारणों से माने जा रहे मजबूत दावेदार..

1. पहला एजेंडा है रोजगार. हम ऐसा पंजाब बनाएंगे कि जो बच्चे कनाडा चले गए वे वापस आएंगे

2. पंजाब को नशा मुक्त करेंगे

3. पंजाब में शांति व्यवस्था लाएंगे. बेअदबी के एक भी मामले में सज़ा नहीं हुई क्योंकि सब पार्टियों के तार मिले हुए थे, साज़िश थी. सभी बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे, शांति और भाईचारा कायम करेंगे. 

4. पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे जैसे दिल्ली बनाई है

5. शिक्षा में बेहतर माहौल देंगे. अब टीचर क्लासरूम में पढ़ाएंगे, धरने नही देंगे. जैसे दिल्ली में किया वैसे करेंगे

6. स्वास्थ्य- 16 हज़ार मोहल्ला क्‍लीनिक बनाएंगे. हर पंजाबवासी को मुफ्त इलाज मिलेगा

7. बिजली- दिल्ली की तरह मुफ़्त और 24 घंटे बिजली देंगे

8.हर 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपये देंगे. 

9. खेती के मसले हल करेंगे

10. व्‍यापारियों और उद्योगपतियों पर रेड राज बंद करेंगे. 

'पंजाब का चुनाव केजरीवाल वर्सेज ऑल हो गया है': राजनीतिक दलों पर बरसे राघव चड्ढा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: