विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को ज़मानत मिली

अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को ज़मानत मिली
राजेंद्र कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्‍यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को ज़मानत मिल गई है। दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्‍हें ज़मानत दी है। राजेंद्र कुमार को 4 जुलाई को सीबीआई ने गिरफ़्तार किया था

राजेंद्र कुमार, केजरीवाल के सबसे खास अफसर माने हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2006-2014 के दौरान दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभाग में तैनात रहते गलत तरीके से अपनी ही बनाई कुछ कंपनियों को ठेके दिए जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। ठेकों की कुल कीमत करीब 50 करोड़ है।

राजेंद्र कुमार के अलावा इस मामले में 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। 4 जुलाई को गिरफ़्तारी से पहले 15 दिसम्बर 2015 को जब सीबीआई ने केजरीवाल के दफ्तर पर छापा मारा था, तभी से केजरीवाल इसको लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमले कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली सरकार के अफसरों को जान-बूझकर निशाना बना रही है जिससे अफसर डर जाएं और दिल्‍ली सरकार ठप पड़ जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेंद्र कुमार, विशेष सीबीआई कोर्ट, जमानत, दिल्‍ली सरकार, Rajendra Kumar, Special CBI Court, Bail, Delhi Government