
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:
महिला दिवस के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सभी को महिला दिवस की बधाई. इस दिन मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से गुजारिश करूंगा कि वे उन सभी लोगों को फॉलो करना बंद कर दें जो महिलाओं को अपशब्द कहते हैं और धमकियां देते हैं. साथ ही उन्हें उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी को ट्विटर संबंधी सलाह दे चुके हैं.
अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी की मां को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने पीएम पर मां का राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया. दरअसल, पीएम मोदी ने रविवार को फतेहपुर की रैली में एक बार फिर अपनी मां की जिक्र करते हुए कहा कि मेरी मां जिंदगी भर चूल्हे में लकड़ी जलाकर खाना बनाती थी. उनका दर्द मैंने महसूस किया और देखा है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि तो फिर अपनी माँ को अपने साथ क्यों नहीं रखते? मैंने किसी को इतनी बेशर्मी से अपनी 90 साल की बूढ़ी माँ का राजनीतिक दुरुपयोग करते नहीं देखा
रामजस कॉलेज विवाद में भी अरविंद केजरीवाल एबीवीपी के खिलाफ काफी मुखर दिखे. उन्होंने छात्रा गुलमेहर कौर के समर्थन में कई ट्वीट किए थे. आज भी महिला दिवस के मौके पर उन्होंने गुरमेहर कौर के ट्वीट को री-ट्वीट किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर पीएम मोदी को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. हालांकि पिछले ट्वीट में उन्होंने प्रसन्नता जताई थी. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने लिखा था कि मैं खुश हूं कि पीएम मोदी जी ने दिल्ली सरकार के किए कार्यों को तवज्जो दी. दरअसल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा शहरी विकेंद्रीकरण पुरस्कार दिया गया. स्कूल प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया.Happy women's day to all. On this day, I urge Hon'ble PM to unfollow all those who abuse n threaten women n take strong action against them
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 8, 2017
अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी की मां को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने पीएम पर मां का राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया. दरअसल, पीएम मोदी ने रविवार को फतेहपुर की रैली में एक बार फिर अपनी मां की जिक्र करते हुए कहा कि मेरी मां जिंदगी भर चूल्हे में लकड़ी जलाकर खाना बनाती थी. उनका दर्द मैंने महसूस किया और देखा है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि तो फिर अपनी माँ को अपने साथ क्यों नहीं रखते? मैंने किसी को इतनी बेशर्मी से अपनी 90 साल की बूढ़ी माँ का राजनीतिक दुरुपयोग करते नहीं देखा
रामजस कॉलेज विवाद में भी अरविंद केजरीवाल एबीवीपी के खिलाफ काफी मुखर दिखे. उन्होंने छात्रा गुलमेहर कौर के समर्थन में कई ट्वीट किए थे. आज भी महिला दिवस के मौके पर उन्होंने गुरमेहर कौर के ट्वीट को री-ट्वीट किया है.
We didn't wait for heroes. We became the hero.
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) March 8, 2017
Happy Women's Day #IWD2017 #IWD
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, महिला दिवस, नरेंद्र मोदी, दिल्ली, Arvind Kejriwal, Woman's Day, Narendra Modi, Delhi