फाइल फोटो
नई दिल्ली:
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की अर्जी केंद्र की ओर से खारिज किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार ने बुधवार को कहा कि यह कदम डर की वजह से उठाया गया है. आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ''अजीब डरे हुए हैं वो. मुझे नौकरी में रखना भी नहीं चाहते हैं और मुझे जाने भी नहीं देते हैं. साहेब इतना भी मत डरिए.''
राजेंद्र कुमार दिल्ली सरकार में अपने पहले के कार्यकाल के संबंध में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं जब उन्होंने कई पद संभाले थे. इसमें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव का ओहदा भी शामिल है. इसमें सीबीआई जांच चल रही है. गौरतलब है कि राजेंद्र कुमार ने कुछ समय पहले वीआरएस की अर्जी दी थी.
राजेंद्र कुमार दिल्ली सरकार में अपने पहले के कार्यकाल के संबंध में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं जब उन्होंने कई पद संभाले थे. इसमें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव का ओहदा भी शामिल है. इसमें सीबीआई जांच चल रही है. गौरतलब है कि राजेंद्र कुमार ने कुछ समय पहले वीआरएस की अर्जी दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं