एफटीआईआई में छात्रों से चर्चा करते राहुल गांधी
नई दिल्ली:
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों से चर्चा के दौरान राहुल गांधी के 'औसत दर्जे के लोगों को बढ़ावा देने' के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार शाम को तीखा ट्वीट किया है।
राहुल के बयान पर जेटली ने ट्वीट करके पूछा है कि क्या राहुल गांधी द्वारा FTII में 'औसत दर्जे के लोगों को बढ़ावा देने' का बयान कांग्रेस पार्टी पर भी लागू होता है।
छात्रों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को बताया कि चौहान की काबिलियत FTII जैसे प्रसिद्ध संस्थान के अध्यक्ष पद के योग्य नहीं है और वह सत्ताधारी दल बीजेपी के करीबी हैं। छात्रों का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए उन पर औसत दर्जे के व्यक्तियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
राहुल के बयान पर जेटली ने ट्वीट करके पूछा है कि क्या राहुल गांधी द्वारा FTII में 'औसत दर्जे के लोगों को बढ़ावा देने' का बयान कांग्रेस पार्टी पर भी लागू होता है।
Does Rahul Gandhi's statement at FTII, Pune about " Mediocrity on the Top" also apply to the Congress Party
— Arun Jaitley (@arunjaitley) July 31, 2015
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह राहुल गांधी ने FTII में लगभग 250 छात्रों से मुलाकात की थी, जो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के नए अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ लगभग दो माह से विरोध कर रहे हैं।छात्रों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को बताया कि चौहान की काबिलियत FTII जैसे प्रसिद्ध संस्थान के अध्यक्ष पद के योग्य नहीं है और वह सत्ताधारी दल बीजेपी के करीबी हैं। छात्रों का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए उन पर औसत दर्जे के व्यक्तियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं