
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना प्रमुख रावत का पाक और चीन पर निशाना
बोले- बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ के पीछे पड़ोसी देश की नीति जिम्मेदार
बिपिन रावत भारत की रक्षा चुनौतियों पर आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे
यह भी पढ़ें: डोकलाम पर चिंता करने की कोई बात नहीं, वहां सब ठीक है : सेना प्रमुख बिपिन रावत
उन्होंने कहा है कि उत्तर पूर्व की समस्याओं का समाधान वहां के लोगों को देश की मुख्यधारा में लाकर विकास करने से मुमकिन है. सेमिनार में आए रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर पूर्व को सुनियोजित तरीक़े से इस्लामिक बाहुल्य वाला क्षेत्र बनाने की कोशिशें हुई हैं. पूर्वोत्तर से देश के संपर्क मार्ग यानी सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर नौसेना प्रमुख ने कहा कि चीन से मतभेदों के बावजूद अनेक दशकों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शान्ति बरकरार रही है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत का बयान, मानवाधिकार पर यकीन, लेकिन हालात के मुताबिक होगी कार्रवाई
हालांकि, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा सीमा का अतिक्रमण करने की बढ़ती घटनाएं और डोकलाम में हालिया गतिरोध चीन की बढ़ती मुखरता का प्रतीक है, क्योंकि वह आर्थिक और सैन्य मोर्चों पर प्रगति कर रहा है. यह घटनाएं सिलीगुड़ी कॉरिडोर की संवेदनशीलता की ओर इशारा करती हैं.
VIDEO: सेना प्लान नहीं बनाती, सेना अमल करती है : सेना प्रमुख बिपिन रावत
सिलीगुड़ी कॉरिडोर या चिकन-नेक वह संकीर्ण भूभाग है जो पूर्वोत्तर के राज्यों को शेष भारत से जोड़ता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं