विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

सेना में अफसरों कमी घटी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

सेना में अफसरों कमी घटी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली:

सरकार और सेना की तमाम कोशिशों के बावजूद अभी भी सेना में अफसरों की कमी बनी हुई है। हालांकि छठे वेतन आयोग और सरकार के प्रयास से पिछले सालों की तुलना में हालात कुछ ठीक हुए हैं।

2012 में जहां सेना में 10100 अफसरों की कमी थी वही 2015 में ये घटकर 9642 तक आ गई। वहीं नौसेना में 2012 में 2054 अफसरों की कमी थी इस साल ये घटकर 1322 तक आ गई है। वायुसेना में जहां 2012 में 573 अफसरों की कमी थी वो अब मात्र 152 रह गई है।

राज्यसभा में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया कि सेना में अधिकारिक अफसरों की संख्यां बढ़ी है इसलिए ये कमी ज्यादा दिख रही है। सरकार ने ऐसे प्रयास लगातार किये हैं जिससे सेना की तरफ नौजवानों का आकर्षण बढ़े। इनमें छठे वेतन आयोग के माध्यम से फौज की सैलरी को बेहतर किया गया। शादीशुदा फैजियों को मैरिड एकोमेडेशन के तहत घर उपलब्‍ध कराए गए तथा प्रमोशन के मौकों को बढ़ाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्री, मनोहर पर्रिकर, भारती सेना, अधिकारियों की कमी, Armed Forces, Shortage Of Officers, Manohar Parikkar, Defence Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com