New Delhi:
सरकार ने बुधवार को कहा कि 2010 से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से संघषर्विराम का उल्लंघन किए जाने के कुल 49 मामले हुए हैं। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2010 में ऐसे कुल 44 मामले हुए। इस साल अब तक ऐसे पांच मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि भारत संघर्ष विराम के उल्लंघन के मामलों को पाकिस्तान के समक्ष नियमित तौर पर उठाता रहता है।