विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2013

संसद में आज आएगा एंटी रेप बिल, संशोधनों को कैबिनेट की मंज़ूरी

नई दिल्ली: तमाम दबावों के आगे झुकते हुए सरकार ने आखिरकार यौन संबंधों में सहमति की उम्र घटाने का फैसला छोड़ दिया है। अब ऐंटी रेप बिल संशोधनों के साथ लोकसभा में मंगलवार को पेश किया जा सकता है। सोमवार को कैबिनेट ने इसके संशोधनों को अपनी मंज़ूरी दे दी।

इससे पहले, लोकसभा में मंगलवार को दुष्कर्म रोधी विधेयक पेश करने की योजना के बीच सरकार यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र को बढ़ाकर 18 वर्ष करने पर सहमत हो गई।

सर्वदलीय बैठक में सहमति की उम्र पर सर्वसम्मति बन जाने के बाद एक सरकारी सूत्र ने बताया, "18 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंध को 'बलात्कार' माना जाएगा।"

सूत्रों के अनुसार यौन अपराध करने वाले नाबालिग बच्चे को पहले अपराध के लिए दंड स्वरूप एक वर्ष की परिवीक्षा से गुजरना होगा, लेकिन दूसरी बार इसी तरह का अपराध करने पर उस पर 'बलात्कार' का मामला दर्ज किया जाएगा।

लोकसभा में विधेयक पेश करने के साथ ही सरकार इस मुद्दे पर संशोधन प्रस्ताव लाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंटी रेप कानून, यौन अपराध विरोधी कानून, सर्वदलीय बैठक, All Party Meeting, 2013, Anti Rape Law
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com