विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2019

आम्रपाली केस : कोर्ट ने कंपनी से कहा, आपने तो बहुत कुछ हजम किया.. इन्द्राय स्वाहा.. तक्षकाय स्वाहा!

सुप्रीम कोर्ट ने NBCC से कहा कि सबसे पहले आम्रपाली के कैसल्स और ईडन पार्क में तैयार वे अपार्टमेंट बेचिए जो नहीं बिके

आम्रपाली केस : कोर्ट ने कंपनी से कहा, आपने तो बहुत कुछ हजम किया.. इन्द्राय स्वाहा.. तक्षकाय स्वाहा!
सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली मामले में कंपनी की गड़बड़ियों पर तीखी टिप्पणी की.
नई दिल्ली:

आम्रपाली मामला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने  नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) से कहा कि सबसे पहले आम्रपाली के दो प्रोजेक्टों कैसल्स और ईडन पार्क में तैयार वे अपार्टमेंट बेचिए जो नहीं बिके हैं. इसके लिए विज्ञापन निकालिए. तीन चार महीने में बाकी तैयार कर दीजिए.

NBCC ने कोर्ट को बताया कि दो प्रोजेक्टों कैसल्स और ईडन पार्क में काम शुरू कर दिया है. वहीं जेपी मार्गन ने कोर्ट को बताया कि 85 करोड़ में से 60 करोड़ रुपये प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आम्रपाली जोडीएक के पास ट्रांसफर कराए हैं.  फेमा (FEMA) नियमों  की वजह से हमने सीधे आम्रपाली को रकम ट्रांसफर नहीं की.

जस्टिस ललित ने जेपी मोर्गन से कहा कि पेशेंट मरने के कगार पर हो तो उससे सब कुछ छीनने की कोशिश न करें. पेशेंट स्वस्थ है और आपको कुछ गिफ्ट करना चाहता है तो वह बात अलग है. आम्रपाली और उसकी साथी कम्पनियों को पैसा देने और लेने में हुई कई गड़बड़ियों की ओर इशारा करते हुए कोर्ट ने कहा आपने तो बहुत कुछ हज़म कर रखा है.. इन्द्राय स्वाहा.. तक्षकाय स्वाहा!

फोरेंसिक ऑडिटर ने कोर्ट को बताया, आम्रपाली ने फर्जी कंपनियों में हेल्पर को बना दिया डॉयरेक्टर

जेपी मोर्गन से कोर्ट ने कहा कि आपके हिसाब में 140 करोड़ का ऑन रिकॉर्ड कोई ठोस तौर तरीका नहीं है. सब कुछ काल्पनिक है. आपने रुद्राक्ष और नीलकंठ में निवेश किया. उसमें कई खामियां हैं. आपने चपरासी तक के नाम पर निवेश किया है. आप अब फंस चुके हैं.

VIDEO : आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख

जेपी मोर्गन ने कहा कि हम सब कुछ एक्सप्लेन करेंगे. हम नया हलफनामा दाखिल करेंगे. कोर्ट के सारे सवालों के जवाब देंगे. माामले की अगली सुनवाई आगामी 14 फरवरी को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com