विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

जीएसटी का समर्थन न करें और न ही ब्रांड एंबेसडर बनें अमिताभ बच्चन : संजय निरुपम

कांग्रेस की मुंबई इकाई ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से आगामी एक जुलाई से लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम करने से बचने के लिए कहा है.

जीएसटी का समर्थन न करें और न ही ब्रांड एंबेसडर बनें अमिताभ बच्चन : संजय निरुपम
अमिताभ बच्चन जीएसटी के विज्ञापनों में जीएसटी के फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र सरकार ने एक जुलाई से जीएसटी लागू करने की घोषणा की है
कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने इसे जनविरोधी कर प्रणाली करार दिया है
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन जीएसटी का विज्ञापनों के जरिए प्रचार कर रहे हैं
मुंबई: कांग्रेस की मुंबई इकाई ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से आगामी एक जुलाई से लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम करने से बचने के लिए कहा है. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली, दोनों जानते हैं कि सरकार तैयार नहीं है और न ही जीएसटी को लागू करने के लिए बुनियादी संसाधन हैं, तब क्यों वे अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज का इस्तेमाल कर रहे हैं.

निरुपम ने कहा कि वह सुपरस्टार को बहुत सम्मान देते हैं और इस वजह से सरकार द्वारा जीएसटी के लिए इस्तेमाल किए जाने पर उन्हें सावधान करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि 'एक देश एक कर' का विचार था, लेकिन जो लागू किया जा रहा है वह 'एक देश और चार कर' है. भारतीयों को बेवकूफ क्यों बनाया जा रहा है? और एक आईकॉन और उनकी विश्वसनीयता का इस्तेमाल उन्हें मूर्ख बनाने में क्यों.
उन्होंने यहां तक कहा कि अमिताभ को बीजेपी के हर बेवकूफी भरे कार्यक्रमों का हिस्सा बनने की जरुरत नहीं है. 

कुछ रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी कि उन्हें यह करने के लिए कहा गया और इस वजह से उन्होंने ऐसा किया. सरकार द्वारा जारी 40 सेकेंड के वीडियो में अमिताभ नई कर व्यवस्था प्रणाली के फायदे बता रहे हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com