विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

अमित शाह ने ब्याज दरों में कमी करने के बैंकों के फैसले का स्वागत किया

अमित शाह ने ब्याज दरों में कमी करने के बैंकों के फैसले का स्वागत किया
भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र के शीर्ष बैंकों की ओर से बुनियादी ब्याज दरों में कमी का स्वागत किया और कहा कि नोटबंदी के बाद उन बैंकों में जमा हुए पैसों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'गरीबों के कल्याण' का अभियान तेज होगा.

शाह ने कहा कि कम ब्याज दरों से आर्थिक वृद्धि, खासकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में तेजी आएगी और रोजगार पैदा होंगे.

गरीबों एवं मध्य वर्ग को प्राथमिकता के आधार पर कर्ज देने की मोदी की अपील के एक दिन बाद स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक जैसे प्रमुख बैंकों ने आज कर्ज देने की आधारभूत दरों में 90 आधार बिंदुओं तक की कटौती की.

शाह ने कहा, 'परंपरागत प्राथमिकताओं से परे जाकर गरीबों, निम्न एवं मध्य वर्ग की जरूरतों को अहमियत देने की बैंकों से की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की मैं सराहना करता हूं. मैं बुनियादी ब्याज दर में 0.9 फीसदी की कमी लाने के एसबीआई के फैसले का भी स्वागत करता हूं'. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मुझे यकीन है कि नोटबंदी के बाद हमारे बैंकों के पास मौजूद संसाधनों से गरीबों के कल्याण के मोदी के अभियान में तेजी आएगी और देश एक व्यापक आधार के साथ तेजी से एक ठोस अर्थव्यवस्था की दिशा में बढ़ेगा'. शाह ने कहा कि कम दरों से आवास और वाहन के लिए मिलने वाला कर्ज ज्यादा किफायती हो जाएगा. छोटे शहरों और गांवों में आवासीय गतिविधियों से अकुशल कार्य बल के रोजगार में बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने पीएम मोदी की ओर से घोषित आवासीय योजनाओं का भी जिक्र किया.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री मोदी की कल की अपील के बाद बैंक ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'इस घोषणा से वृद्धि में और तेजी आएगी. हम बैंकों के फैसले की सराहना करते हैं. यह सब भारत की अर्थव्यवस्था को न केवल ज्यादा ईमानदार बनाने में मदद करेगा, बल्कि कर आधार भी व्यापक होगा और वृद्धि में भी तेजी आएगी'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, BJP, Amit Shah, PM Narendra Modi, Note Ban