विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2021

अंबिका सोनी ने क्यों ठुकराया पंजाब सीएम का पद, खुद बताया, देखें- VIDEO

सोनी फिलहाल पंजाब से राज्यसभा की सांसद हैं और यूपीए की केंद्र सरकार में संस्कृति, पर्यटन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री का पद संभाल चुकी हैं. वह गांधी परिवार की करीबी समझी जाती रही हैं. अंबिका सोनी पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली हैं.

अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री पद संभालने से इनकार कर दिया है.

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी (Ambika Soni) ने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है. अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद देर रात उनके नाम पर चर्चा हुई लेकिन उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात कर इस पद को लेने से इनकार कर दिया. उनका नाम संभावितों की लिस्ट में टॉप पर था. सोनी ने किसी सिख को ही राज्य की कमान सौंपने का अनुरोध पार्टी नेतृत्व से किया है.

सोनी फिलहाल पंजाब से राज्यसभा की सांसद हैं और यूपीए की केंद्र सरकार में संस्कृति, पर्यटन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री का पद संभाल चुकी हैं. वह गांधी परिवार की करीबी समझी जाती रही हैं. अंबिका सोनी पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली हैं.

अंबिका सोनी ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस अहम पद को लेने से इनकार किया है. हालांकि, उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि इस पद पर किसी सिख को ही तैनात किया जाय. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी सोनी को मनाने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं मानीं.

सोनी के इनकार करने के बाद अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है. माना जा था कि इसमें नए नेता के नाम का औपचारिक ऐलान होना था.. फिलहाल होटल में ही हरीश रावत, अजय माकन और नवजोत सिंह सिद्धू नए मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा कर रहे हैं. किसी नाम पर सहमति बनने के बाद ही पार्टी नेतृत्व को भेजा जाएगा.

पंजाब : नए CM की रेस में चार नाम, ऐलान आज, 11 बजे बुलाई गई विधायक दल की बैठक- 10 अहम बातें

इस पद की रेस में चार नेताओं का नाम चल रहा है. पूर्व प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष और अमरिंदर सिंह के करीबी सुनील जाखड़ इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. इनके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, प्रताप बाजवा और सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम भी रेस में शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com