उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार में 'एका' हो गया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया. अखिलेश आज खुद चाचा शिवपाल के घर मिलने गए जहां दोनों की बातचीत के बाद गठबंधन का ऐलान हुआ. अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के साथ तस्वीर ट्वीट कर गठबंधन का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है'
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 16, 2021
क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/x3k5wWX09A
"योगी आदित्यनाथ ने गंगा में डुबकी नहीं लगाई क्योंकि...": अखिलेश यादव
गौरतलब है कि अखिलेश यादव इस चुनाव में अलग-अलग जातियों में असर रखने वाली छोटी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. अब तक छह छोटे दलों के साथ उनका गठबंधन हो गया है, इसमें राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), अपना दल (Kamerawadi) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शामिल हैं. यही नहीं, उन्होंने राजभर और कुर्मी समाज के बीएसपी के दो बड़े नेताओं रामचल राजभर व लालजी वर्मा और पूर्वांचल में ब्राह्मणों के बड़े नेता हरिशंकर तिवारी को भी पार्टी में शामिल किया है. छोटे-छोटे से दलों से गठबंधन की अहमियत अखिलेश बताते भी रहे हैं.
अखिलेश ने 25 नवंबर को कहा था, 'जब इतने लोग साथ हैं और सब दल के झंडे हमारे साथ है, इतनी रंगबिरंगी पार्टी किसी के पास नहीं होंगी. इतने रंगों को जोड़कर आगे चलने का काम किसी ने नहीं किया होगा. समाजवादी लोग सब रंगों को जोड़कर के एक शानदार और खूबसूरत गुलदस्ता बनाना चाहते हैं.' गौरतलब है कि यादव परिवार में मनमुटाव के बाद शिवपाल यादव ने 29 अगस्त 2018 को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी. अब फिर से उनकी घरवापसी की शुरुआत हो गई है हालांकि बीजेपी कहती है कि इसका चुनाव पर असर नहीं होगा . बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, 'बीएसपी और समाजवादी पार्टी से बड़ा गठबंधन और नहीं हो सकता. जब वह गठबंधन धराशायी हो गया. सपा और कांग्रेस का गठबंधन भी कोई कमजोर गठबंधन नहीं था. वह धराशायी हो गया तो छोटे-मोटे गठबंधन की बात करके आप तुलना क्यों कर रहे हैं. '
Video: यूपी चुनाव से पहले सपा ने पीएसपी के साथ गठबंधन का ऐलान किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं