नई दिल्ली:
स्वामी अग्निवेश का कहना है कि अन्ना हजारे के साथ कुछ बातों पर उनके मतभेद हैं जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अन्ना हजारे के संपर्क में हैं और जल्द ही रालेगण सिद्धी जाकर उनसे मिलेंगे। पहले अन्ना हजारे की कोर टीम में शामिल रहे स्वामी अग्निवेश को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अग्निवेश का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से अन्ना का अनशन खत्म कराने के बारे में बात कर रहे हैं।