विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

जम्मू में हिंसक घटना के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित

जम्मू में हिंसक घटना के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित
जम्मू: जम्मू में अधिकारियों ने एक दिन पहले भड़की हिंसा के बाद अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं। जिलाधिकारी सिमरनदीप सिंह ने बताया, "हमने शहर में जब तक हालात सुधर नहीं जाते, तब तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है।"

सिंह ने रूप नगर इलाके में कर्फ्यू लगाने से इनकार किया है, जहां मंगलवार को दो युवकों द्वारा कथित तौर पर एक प्राचीन हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने की वजह से तनाव बढ़ गया है।

इस घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पब्लिक स्कूल की दो स्कूली बसों सहित तीन वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिस ने इस संबंध में एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हालात सुधरने लगे हैं और शहर के किसी अन्य हिस्से में तनाव नहीं फैला है।"



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, जम्मू, जम्मू में हिंसा, इंटरनेट, Jammu Kashmir, Jammu, Violence In Jammu, Internet