PM मोदी के सम्मान को ठुकराने के बाद लिसिप्रिया कंगुजम ने कांग्रेस पर भी कसा तंज, लिखा...

8 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) इस समय खासा सुर्खियों में हैं. 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' पर केंद्र सरकार ने ट्वीट कर कुछ प्रेरणादायक महिलाओं की कहानियों को साझा करने की बात कही थी.

PM मोदी के सम्मान को ठुकराने के बाद लिसिप्रिया कंगुजम ने कांग्रेस पर भी कसा तंज, लिखा...

लिसिप्रिया कंगुजम भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • महज 8 साल की हैं लिसिप्रिया कंगुजम
  • मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं लिसिप्रिया
  • ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर भी बोला हमला
नई दिल्ली:

8 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) इस समय खासा सुर्खियों में हैं. 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' पर केंद्र सरकार ने ट्वीट कर कुछ प्रेरणादायक महिलाओं की कहानियों को साझा करने की बात कही थी. लिसिप्रिया भी इन्हीं में से एक थीं. भारत सरकार के इस ट्वीट के जवाब में लिसिप्रिया ने धन्यवाद तो कहा लेकिन यह सम्मान स्वीकार करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस (Congress) ने लिसिप्रिया की आड़ में मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला. कांग्रेस को हमलावर होते देख लिसिप्रिया ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए ट्वीट किया.

कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'महिला सशक्तिकरण के प्रति पीएम मोदी की बातों और पाखंड को बहादुर पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने नकार दिया है. लिसिप्रिया के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद, उन्होंने पीएम को याद दिलाया कि उनकी आवाज सुनना किसी भी ट्विटर अभियान की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है.'

इसके बाद लिसिप्रिया ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया, 'आप मेरे प्रति सहानुभूति महसूस करते हैं. ठीक है. पॉइंट पर आते हैं. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में चल रहे संसद सत्र में आप के कितने सांसद मेरी मांगों को मानने वाले हैं? मैं ये भी नहीं चाहती हूं कि आप सिर्फ ट्विटर अभियान के लिए मेरे नाम का उपयोग करें. मेरी आवाज कौन सुन रहा है?'

Women's Day 2020: 8 साल की जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ने महिला दिवस पर PM मोदी के सम्मान को ठुकराया, ट्वीट कर कहा...

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने लिसिप्रिया को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'प्यारी लिसिप्रिया, तुम्हारी आवाज हमारी भी आवाज है. पिछले तीन साल से मैं एयर पॉल्यूशन पर बैठकें कर रहा हूं. मैं नेशनल क्लीन एयर पॉलिसी की बात कर रहा हूं. 2019 के चुनाव से पहले कांग्रेस ने पर्यावरण पर व्यापक विचार-विमर्श किया था. हमारी बात हमारे घोषणापत्र में दर्ज है. हम करेंगे.'

ग्रेटा थुनबर्ग से मिली 8 साल की ये बच्‍ची, पीएम मोदी से की जलवायु परिवर्तन कानून लागू करने की मांग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस सांसद को जवाब देते हुए लिसिप्रिया ने लिखा, 'सर मैं आपके जल्द जवाब देने की सराहना करती हूं. लेकिन आप मेरे सवाल और मेरी मांगों को एयर पॉल्यूशन पॉलिसी आदि की बात कहकर इससे ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.' बता दें कि लिसिप्रिया पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और BJP सांसदों से जलवायु परिवर्तन कानून बनाए जाने की मांग कर रही हैं.