
Delhi Molestation: बेंगलुरु ही नहीं दिल्ली में भी हुई थी छेड़छाड़ की घटना
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस पर भी हमला किया गया
दिल्ली के मुखर्जी नगर की घटना
मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
इस मामले में पुलिस अभी तो उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है और पीड़ित लड़की के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. 31 दिसंबर की रात मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास युवकों ने बाइक पर जा रही एक लड़की से छेड़छाड़ का प्रयास किया था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवकों को ऐसा करने से रोका और कुछ को पकड़ भी लिया था. इसके बाद हंगामा कर रहे युवकों ने फोन कर अपने अन्य दोस्तों को वहां बुला लिया और पुलिस पर हमला कर आरोपियों को छुड़ा ले गए. इसमें एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस चौकी में भी जमकर तोड़फोड़ की.
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि जिन पर आरोप लग रहा है वे नौकरी के लिए इम्तिहानों की तैयारी कर रहे हैं और आसपास के ही इलाकों में PG या हॉस्टल में रहते हैं.
वहीं बेंगलुरु के कमनहल्ली छेड़छाड़ मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारियां हो गई हैं, लेकिन ब्रिगेड रोड पर कई लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ और ज़ोर जबरदस्ती के मुद्दे पर पुलिस कार्रवाई में ढिलाई पर सवाल उठ रहे हैं. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस बीच कर्नाटक सरकार दो महीने में शहर में साढ़े पांच सौ सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कह रही है.
यहां देखें इस घटना से जुड़ा वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बेंगलुरु छेड़छाड़, दिल्ली में छेड़छाड़, नए साल का जश्न, Bengaluru Molestation, Delhi Molestation, New Year Party