एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, अच्छे इलाज के लिए गुहार लगाई थी

राहुल वोहरा ने कहा था- मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता...थिएटर निर्देशक और नाटककार अरविंद गौड़ ने उनकी मौत होने की पुष्टि की

एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, अच्छे इलाज के लिए गुहार लगाई थी

एक्टर राहुल वोहरा (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

एक्टर और यूट्यूबर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक-नाटककार अरविंद गौड़ ने राहुल वोहरा की मौत होने की पुष्टि की. 35 वर्षीय राहुल वोहरा ने एक फेसबुक पोस्ट पर इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर दी थी. उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहिरपुर में भर्ती कराया गया था और शनिवार की शाम को द्वारका के आयुष्मान हॉस्पिटल में ले जाया गया था.

अरविंद गौड़ ने राहुल वोहरा के निधन की खबर की फेसबुक पर पुष्टि की. उन्होंने लिखा, ‘‘राहुल वोहरा चला गया. मेरा होनहार अभिनेता अब नहीं रहा. कल ही राहुल ने कहा था कि ‘मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता.' कल शाम ही उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में स्थानांतरित किया गया था. राहुल हम तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी हैं. आखिरी नमन.''

Irahul Vohra चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि "मुझे अच्छा ईलाज मिल जाता तो मैं भी बच...

Posted by Arvind Gaur on Saturday, 8 May 2021

राहुल वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग किया था और उनसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा था. वोहरा ने लिखा था, ‘‘अगर मुझे भी बेहतर इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता.''

Mujhe bhi treatment acha mil jata, To main bhi bach jata tumhaara Irahul Vohra Name-Rahul Vohra Age -35 Hospital name...

Posted by Irahul Vohra on Saturday, 8 May 2021

Main Covid Positive hu. Admit hu. Lagbhag 4 din se but koi recovery nahi. Kya koi aisa hospital hai ? Zaha oxygen bed...

Posted by Irahul Vohra on Monday, 3 May 2021
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई और 17,364 नए मामले सामने आए.