विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2019

CAG की रिपोर्ट: पिछले 10 सालों में सबसे खराब रहा रेलवे का परिचालन, 100 रुपये कमाने के लिए खर्च करने पड़े इतने रुपये

भारतीय रेल का ऑपरेटिंग रेशियो (OR) वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 फीसदी दर्ज किया गया जो पिछले 10 सालों में सबसे खराब है.

CAG की रिपोर्ट: पिछले 10 सालों में सबसे खराब रहा रेलवे का परिचालन, 100 रुपये कमाने के लिए खर्च करने पड़े इतने रुपये
CAG की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है
नई दिल्ली:

भारतीय रेल का ऑपरेटिंग रेशियो (OR) वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 फीसदी दर्ज किया गया जो पिछले 10 सालों में सबसे खराब है. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट से बात सामने आई है. रेलवे में इस OR का मतलब यह है कि रेलवे ने 100 रुपये कमाने के लिये 98.44 रुपये खर्च किये. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेल का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 फीसदी रहने का मुख्य कारण पिछले साल 7.63 प्रतिशत संचालन व्यय यानी की ऑपरेटिंग एक्सपेंस की तुलना में उच्च वृद्धि दर का 10.29 फीसदी होना है. इसमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2008-09 में रेलवे का परिचालन अनुपात 90.48 प्रतिशत था जो 2009-10 में 95.28 फीसदी, 2010-11 में 94.59 प्रतिशत, 2011-12 में 94.85 फीसदी, 2012-13 में 90.19 फीसदी, 2013-14 में 93.6 प्रतिशत, 2014-15 में 91.25 फीसदी, 2015-16 में 90.49 प्रतिशत, 2016-17 में 96.5 फीसदी और 2017-18 में 98.44 प्रतिशत दर्ज किया गया. 

अगर सर्दियों में करने वाले हैं ट्रेन से सफर तो ये खबर आपके काम की है

कैग की रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि रेलवे को इंटरनल रेवेन्यू (IR) बढ़ाने के लिए उपाय करने चाहिए ताकि सकल और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों पर निर्भरता रोकी जा सके. इसमें सिफारिश की गई है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान रेल द्वारा वहन किए गए पूंजीगत व्यय में कटौती हुई है. 

रेलवे के प्राइवेटाइजेशन के सवाल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पेश की सफाई, कहा- सिर्फ कुछ...

रेलवे पिछले दो सालों में आईबीआर-आईएफ के तहत जुटाए गए रुपयों को खर्च नहीं कर सका. रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे बाजार से मिले फंड का पूरी तरह से इस्तेमाल करना सुनिश्चित करे. 

Video: चलती ट्रेन से चोरी के आरोपी को CCTV के जरिए पकड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com