साल 2019 का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize 2019) पाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) ने बताया कि जब उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलने की खबर मिली तो वह सोने के लिए चले गए. अभिजीत बनर्जी ने कहा कि सोमवार की सुबह स्टॉकहोम से नोबेल पुरस्कार प्राप्त होने की खबर मिलते ही वह सोने चले गए. बता दें कि अभिजीत बनर्जी को उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो (Esther Duflo) और हार्वर्ड के प्रोफेसर माइकल क्रेमर (Michael Kremer) के साथ अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया गया है.
पति-पत्नी के अलावा Nobel Prize जीतने वाले अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफलो में है एक और दिलचस्प कनेक्शन
बनर्जी ने नोबेलप्राइज डॉट ऑर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हां, अहले सुबह की बात है. मैं इतनी सुबह नहीं जगता. मैंने सोचा कि अगर मैं सोया नहीं तो गड़बड़ हो जाएगी.' न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सोमवार सुबह छह बजे तीनों को 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि वह ज्यादा नहीं सो पाए, क्योंकि उनको सम्मानित करने की खबर भारत से यूरोप तक फैल गई और उन्हें फोन आने लगे.
Nobel विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बोले- 'डगमगाती स्थिति में है भारतीय अर्थव्यवस्था'
यह पूछने पर कि बनर्जी और डुफ्लो को विवाहित दंपति के तौर पर नोबेल हासिल हुआ है तो उन्होंने इसे ‘विशेष' करार दिया. बता दें कि नोबेल पुरस्कार के इतिहास में केवल पांच अन्य विवाहित दंपतियों को यह प्राप्त हुआ है.
अभिजीत बनर्जी को नोबेल मिलने पर बोले उनके क्लासमेट और टीचर- वे बचपन से ही...
Video:भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं