विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

उत्तर प्रदेश में 'आप' विधानसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं, अगले महीने तक लिया जाएगा फैसला

उत्तर प्रदेश में 'आप' विधानसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं, अगले महीने तक लिया जाएगा फैसला
फाइल फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को विस्तार देने में जुटी आम आदमी पार्टी के अगले साल सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने पर अंतिम फैसला पार्टी की जल्द ही होने वाली संसदीय कार्यसमिति की बैठक में होगा। ‘आप’ के प्रान्तीय प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को विस्तार देने में जुटी है, लेकिन वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं, इसका फैसला इस माह के अंत में या फिर अगले महीने के शुरू में दिल्ली में होने वाली पीएसी की बैठक में लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं की आम भावना है कि ‘आप’ आगामी विधानसभा चुनाव जरूर लड़े और पीएसी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं को उनकी भावना से अवगत कराया जाएगा। माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की जनता सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के गुंडाराज और चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे न पूरे होने के बावजूद इस बारे में सरकार की गलतबयानी से नाराज है, लिहाजा वह कोई बेहतर विकल्प तलाश रही है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अभी भले कोई फैसला ना लिया हो, लेकिन वर्ष 2018 में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में ‘आप’ हर स्तर पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। आप प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने अवध जोन तथा पूर्वाचल जोन में करीब 45 प्रतिशत मतदान बूथों पर अपने कार्यकर्ताओं की पहुंच बना ली है और उन्हें यकीन है कि ‘आप’ इन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, आप, विधानसभा चुनाव, Uttar Pradesh, AAP, Assembly Elections