विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

नवजोत सिद्धू से प्रभावित है आप, लेकिन पार्टी में शामिल होने के सवाल पर दे रही गोलमोल जवाब

नवजोत सिद्धू से प्रभावित है आप, लेकिन पार्टी में शामिल होने के सवाल पर दे रही गोलमोल जवाब
नवजोत सिंह सिद्धू के अगले कदम को लेकर सस्‍पेंस बरकरार है।
नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर के पार्टी में शामिल होने के बारे में सवाल पर आप बचती रही। वहीं उसने साफ किया कि एक ही वक्त परिवार के दोनों सदस्य पदाधिकारी नहीं होंगे या चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस बारे में पूछे जाने पर आप के वरिष्ठ प्रवक्ता आशुतोष ने सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा से उनके प्रशंसक रहे हैं। ‘लेकिन मैं उनकी तरफ से कैसे जवाब दे सकता हूं।’ आशुतोष ने कहा, ‘मैं उनका प्रशंसक रहा हूं और उन्होंने कमेंट्री को नये सिरे से परिभाषित किया। राजनीति में उन्होंने एक दिग्गज को हराया और लोकसभा में चुने गए। ’

आशुतोष ने कहा कि पार्टी संविधान के तहत एक परिवार के दो सदस्य पदाधिकारी नहीं हो सकते या चुनाव नहीं लड़ सकते। बहरहाल, पार्टी ने गुजरात में दलितों पर अत्याचार को लेकर आंदोलन तेज करने के बारे में आगाह किया। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है और उनके आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा है। इस्‍तीफा देते हुए सिद्धू ने अपने बयान में कहा, 'सम्मानीय प्रधानमंत्री के कहने पर मैंने पंजाब के कल्याण के लिए राज्यसभा का मनोनयन स्वीकार किया था लेकिन पंजाब के लिए हर खिड़की बंद होने के साथ उद्देश्य धराशायी हो गया। अब यह महज बोझ रह गया। मैंने इसे नहीं ढोना सही समझा।' उन्होंने कहा, 'सही और गलत की लड़ाई में आप आत्मकेंद्रित होने के बजाय तटस्थ नहीं रह सकते।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्धू, नवजोत कौर, आप, शामिल होने, इस्‍तीफा, Navjot Singh Siddhu, Navjot Kaur, AAP, Resignation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com