'आप' के पास सफाईकर्मियों को देने के लिए पैसा नहीं, एड पर खर्च किए 100 करोड़ : अजय माकन

'आप' के पास सफाईकर्मियों को देने के लिए पैसा नहीं, एड पर खर्च किए 100 करोड़ : अजय माकन

अजय माकन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के विज्ञापन के खिलाफ मंगलवार को उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता में अपनी पार्टी के एक वर्ष पूरे होने पर व्यापक विज्ञापन प्रसारित करवाए हैं।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष माकन ने अदालत से कहा है कि आप पार्टी द्वारा प्रसारित विज्ञापनों पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, हालांकि जमीनी स्तर पर राज्य सरकार ने कोई काम नहीं किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माकन ने अपनी याचिका में आगे कहा है, एक तरफ तो दिल्ली सरकार के पास गरीब सफाइकर्मियों के वेतन के लिए पैसा नहीं है और दूसरी ओर अपने गुणगान पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।