दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) गारंटी कार्ड लॉन्च करेगी. गारंटी कार्ड का मतलब है कि आम आदमी पार्टी अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 जीतती है तो अगले 5 सालों में किन कामों के होने की वह गारंटी देगी, इसका ब्यौरा गारंटी कार्ड में होगा. यह घोषणा करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया 'अगले 5 सालों में आम आदमी पार्टी सरकार में आने पर किन चीजों की गारंटी करेगी उसको ब्यौरा गारंटी कार्ड में होगा. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 23 जनवरी से पहले गारंटी कार्ड को लॉन्च करेंगे.'
गोपाल राय ने बताया कि इस गारंटी कार्ड को आम आदमी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता 23 जनवरी से 2 फरवरी तक दिल्ली के सभी घरों में पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी टाउन हॉल मीटिंगों में इसी गारंटी कार्ड को लेकर जाया करेंगे. एनडीटीवी इंडिया ने गोपाल राय से पूछा कि पार्टी का मेनिफेस्टो और यह गारंटी कार्ड किस तरह अलग है? तो गोपाल राय ने बताया 'गारंटी कार्ड 23 जनवरी से पहले आएगा जबकि विस्तृत मेनिफेस्टो 26 जनवरी के बाद आएगा. मेनिफेस्टो बताएगा कि अगले 5 साल में आम आदमी पार्टी विस्तृत रूप से किन मुद्दों पर काम करेगी जबकि गारंटी कार्ड टू दी पॉइंट कामों की गारंटी वाला होगा.'
AAP विधायक जितेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन रद्द होने पर कुमार विश्वास ने कही यह बात...
गोपाल राय ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 जनवरी को नई दिल्ली से नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल पार्टी के नेता कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ रोड शो भी करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी ने कालकाजी से भरा नामांकन
VIDEO : आप के 15 विधायकों के टिकट कटे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं