 
                                            उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 77 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5594 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 77 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 5594 हो गई है.
उन्होंने बताया कि 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5656 मरीज ठीक हुए.फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 55603 मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक 325888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 84.19फीसद हो गई है.
यह भी पढ़ें- Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामले 60 लाख के करीब, 24 घंटे में सामने आए 88600 केस
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नमूनों की कोविड-19 जांच में कोई कमी नहीं होने के बावजूद पिछले करीब 10 दिनों से संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा रही है. हम स्पष्ट देख रहे हैं कि मामलों की संख्या सबसे तेजी से घट रही है लेकिन यही समय सबसे ज्यादा सावधानी बरतने का होता है.
उन्होंने बताया कि एक ऐसा दौर आता है जब कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आती है. ऐसे में लोगों के अंदर यह भावना आने लगती है कि यह संक्रमण समाप्त होने वाला है और वे लापरवाही बरतने लगते हैं. ऐसा होते ही संक्रमण फिर बढ़ने लगता है. जैसे ही लोग लापरवाही बरतते हैं, वैसे ही संक्रमण बढ़ने लगता है. ऐसे में लोगों को पहले से भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 157710 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल मिलाकर 9625076 नमूने जांचे जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
