उत्तर प्रदेश में कोरोना से 55 और लोगों की मौत, 208 नए मामले सामने आये

पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ और प्रयागराज में सबसे ज्यादा 15-15 मरीजों की मृत्यु हुई. इसके अलावा कानपुर नगर में छह तथा शाहजहांपुर में तीन-तीन मरीजों की जान चली गयी.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 55 और लोगों की मौत, 208 नए मामले सामने आये

प्रतीकात्मक तस्वीर.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 55 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 208 नए मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 55 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22336 हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ और प्रयागराज में सबसे ज्यादा 15-15 मरीजों की मृत्यु हुई. इसके अलावा कानपुर नगर में छह तथा शाहजहांपुर में तीन-तीन मरीजों की जान चली गयी. इस अवधि में 208 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 14 नए मरीज राजधानी लखनऊ में सामने आये. इसके अलावा प्रयागराज में 13 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

UP में अभी एक हफ्ते तक बरसात के आसार नहीं, मानसून की चाल धीमी पड़ने से मायूसी

राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 3666 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में दो लाख 69 हजार 472 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक पांच करोड़ 59 लाख 99 हजार 840 नमूने जांचे जा चुके हैं.

 देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है और पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 111 नए मामले आए हैं जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट इस समय सिर्फ़ 0.15% है जो अब तक सबसे कम है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामले 1800 से नीचे पहुंच गए हैं. 8 मार्च के बाद सबसे संख्‍या सबसे कम है.दिल्‍ली में रिकवरी रेट इस समय 98.13%, एक्टिव मरीज़ की दर 0.12%, डेथ रेट 1.74% और पॉजिटिविटी रेट 0.15% है.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पर उनके ड्राइवर की पत्नी ने रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया

देश में भी कोरोना के मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में 50,848 नए COVID-19 केस सामने आए हैं और 1,358 मौतें हुई हैं.पिछले 24 घंटे में  54.24 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,43,194 हो घई है. जो पिछले 82 दिनों में सबसे कम है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,89,94,855 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 68,817 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.56% हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)