चेन्नई:
पांच हाथियों के एक झुंड ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के एक गांव में घुसकर हड़कंप मचा दिया जिससे गांव वाले दहशत में आ गए। वन अधिकारी उनके सुलाकरी गांव के पास के जंगल में भगाने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके में लगभग 20,000 लोग रहते हैं। अधिकारियों ने लोगों को तब तक घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है जब तक की सारे हाथियों को जंगल के अंदर नहीं कर दिया जाता। हाथियों के घूमने का मौसम यहां वैसे तो पर मार्च में खत्म हो जाता है, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक, ये जून तक बढ़ जाता है। एक अधिकारी ने बताया कि आरक्षित वन बिखरे हुए हैं और बहुत सारे हिस्से में हाथी गांव के इलाकों से गुजरते हैं। हालांकि वे अभी जंगल में ही हैं लेकिन हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। आमतौर पर प्रवासी हाथी खेतों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुचाते हैं लेकिन इस समय किसी घटना की कोई खबर नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं