केरल में शनिवार को कोरोना के 41,971 नए मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महामारी से 64 और मौतें केरल में हुई हैं. केरल में विधानसभा चुनावों के बाद कोरोना के नए मरीजों के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 5,492 मामले और राजधानी तिरुवनंतपुरम में 4,560 मामले मिले हैं.केरल में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,66,827 हो गए हैं. केरल में कोरोना के कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,746 हो गई है.केरल सरकार ने कहा कि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4.17 लाख हो गई है. केरल सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पंचायत में वार्ड स्तरीय समितियों का गठन करने का निर्णय लिया.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल दूसरी लहर में अधिक चुनौतियों का सामना कर रहा है. कोरोना वायरस का यह स्वरूप अधिक खतरनाक है और तेजी से फैल रहा है. विजयन ने कहा कि कोरोना प्रकोप की पहली लहर को नियंत्रित करने और रोकने में स्थानीय निकायों द्वारा निभाई गई भूमिका बेजोड़ थी. मुख्यमंत्री विजयन ने स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.सभी वार्डों में वार्ड स्तरीय समितियों का गठन किया जाना चाहिए.
शनिवार से केरल में लॉकडाउन लागू होने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दिन लोगों की प्रतिक्रिया संतोषजनक रही. केरल में 27,456 लोग शनिवार को महामारी से उबर गए. इससे अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,43,633 हो गई और वर्तमान में 4,17,101 लोगों का विभिन्न जिलों में इलाज चल रहा है.पिछले 24 घंटों में 1,48,546 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 28.25 प्रतिशत है.विजयन ने कहा कि अब तक 1,69,09,361 नमूनों की जांच की गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं