विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2014

जम्मू : पाकिस्तान ने बीएसएफ की 40 चौकियों को बनाया निशाना

जम्मू : पाकिस्तान ने बीएसएफ की 40 चौकियों को बनाया निशाना
जम्मू:

जम्मू के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से रातभर गोलाबारी होती रही। सीमा पर बीएसएफ की करीब 40 चौकियों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने छोटे हथियार और मॉर्टार का इस्तेमाल किया है। इस दौरान कानाचक, परगवाल, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर बीएसएफ के पोस्टों पर गोलीबारी हुई।

बीएसएफ की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई। बीती रात गोलाबारी में किसी भी बीएसएफ जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि इस महीने 12 बार पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है। लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन के बीच सीमा पर बसे गांव से लोगों का पलायन शुरू हो गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि पिछले दिनों हुई फायरिंग में सबसे ज्यादा क्षति ग्रामीणों को हुई है। इसमें छह लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। साथ ही पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संघर्षविराम का उल्लंघन, जम्मू में फायरिंग, बीएसएफ की चौकियों पर फायरिंग, पाकिस्तान की फायरिंग, बीएसएफ, Ceasefire Violation, J&KJammu And Kashmir, Pakistan Firing, Firing On LOC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com