विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

बिहार के बेगूसराय जिले में चार सिर कटे शव बरामद

बिहार के बेगूसराय जिले में चार सिर कटे शव बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में सन्हा रेलवे हाल्ट के नजदीक एक नाले से चार सिर कटे शव बरामद हुए.

साहेबपुर पुलिस थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि नाले के नजदीक जब कुछ महिलाएं पशुओं के लिए चारा इकट्ठा कर रही थीं तब उनकी नजर इन शवों पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

उन्होंने बताया कि एक महिला, दो नाबालिग लड़कियों और एक लड़के के शव बरामद हुए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है कि अपराधियों ने पीड़ितों के सिर काटकर उनके शवों को नाले में फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बेगूसराय, सिर कटी लाश, सिर कटे शव, Bihar, Begusarai, Headless Bodies