विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2020

यूपी में कोरोना संक्रमण से 38 और लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2200 से ज्यादा मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रति लाख 14 टेस्ट का मानक तय किया है जो कि उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 32,000 प्रतिदिन होता है

यूपी में कोरोना संक्रमण से 38 और लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2200 से ज्यादा मामले
प्रदेश में अब तक 14,70,426 नमूनों की जांच की जा चुकी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 38 और लोग की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण के 2,211 नये मामले भी सामने आये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमित 38 और लोग की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,146 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक कानपुर में सबसे ज्यादा आठ मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा बरेली में चार, रामपुर में तीन, लखनऊ, प्रयागराज, सम्भल, गोंडा, बलिया और हमीरपुर में दो दो, महोबा, झांसी, भदोही, महराजगंज, इटावा, गोरखपुर, बहराइच, जौनपुर, वाराणसी, मेरठ और गौतमबुद्धनगर में एक एक रोगी की मृत्यु हुई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड—19 के 2,211 नये मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 392 मरीज लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 168, गौतमबुद्ध नगर में 125, झांसी में 104 और प्रयागराज में 100 नये रोगी सामने आये हैं.

राज्य में इस वक्त संक्रमण के 18,256 मामले उपचाराधीन हैं, जबकि 29,845 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कुल 44,130 नमूनों की कोविड जांच की गयी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रति लाख 14 टेस्ट का मानक तय किया है जो कि उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 32,000 प्रतिदिन होता है. इस तरह हम इस मानक से कहीं ज्यादा टेस्ट रोजाना कर रहे हैं. प्रदेश में अब तक 14,70,426 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि इस समय संक्रमण पूरे देश में बढ़ रहा है इसलिए बहुत जरूरी है कि हम सभी सतर्क और सावधान रहें. संक्रमण को रोकने में जनभागीदारी से ही कामयाबी मिल सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एक इंटीग्रेटेड कोविड-19 एंड कमांड सेंटर बनाने का निर्देश दिया है. इस सिलसिले में शासनादेश जारी कर दिया गया है.

प्रसाद ने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ—साथ स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी इस कमांड सेंटर जुड़े होंगे जो कोविड-19 संचारी रोगों के संबंध में साफ-सफाई, पेयजल, दवाइयों, अस्पताल, सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग के पहलुओं की निगरानी करेगा.
 

169 दिन में कोरोनावायरस के मामले 10 लाख पार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: