विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

राजस्थान में 35 साल के शख्स ने छह साल की बच्ची से रचायी शादी

राजस्थान में 35 साल के शख्स ने छह साल की बच्ची से रचायी शादी
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: राजस्थान के एक गांव में 35 साल का एक व्यक्ति द्वारा छह साल की बच्ची के साथ कथित विवाह करने का मामला सामने आया है।

राज्य के चितौड़गढ़ जिले में गंगरार की सोनियान पंचायत के एक वार्ड सदस्य ने अपने से उन्नतीस साल छोटी मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से विवाह किया और जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वह फरार हो गया है।

गंगरार के उपखंड अधिकारी ज्ञानमल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर आरोपी वार्ड सदस्य रतन लाल जाट के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच समिति गठित कर दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जाट द्वारा गांव की ही छह साल की बच्ची से गत बुधवार को बच्ची के परिजन की मौजूदगी में विवाह करने की सूचना मिली है। सूचना के बाद जांच के लिए जांच दल भेजा गया, लेकिन आरोपी अपने मकान में नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, बाल विवाह, छह साल की बच्ची से शादी, गंगरार, Rajasthan, Child Marriage, Gargrar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com