छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) कांग्रेस (Congress) में चल रहे घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के समर्थन में तीन मंत्रियों समेत 35 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. करीब 20 और विधायकों के आज दिल्ली पहुंचने की संभावना है. राज्य के मुख्यमंत्री बघेल भी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं.
NDTV से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, "कल मुझे वेणुगोपाल जी का मैसेज आया था कि मुझे आज राहुल गांधी से मिलना है, उनके निर्देश पर मैं दिल्ली जा रहा हूं." उन्होंने कहा, "आधिकारिक तौर पर मैं इतना कह सकता हूं मुझे दिल्ली बुलाया गया है. मैं दिल्ली जा रहा हूं. सब अपने नेता से मिलने दिल्ली जा सकते हैं, सब अपने नेता से मिलेंगे."
दिल्ली रवाना होने से पहले बघेल ने टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा, "मैं किसी की व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा…मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है और मैं जा रहा हूं..." विधायकों के दिल्ली जाने पर बघेल उन्होंने कहा, "यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है. मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है. मुझे दिल्ली बुलाया गया है और मैं दिल्ली जा रहा हूं."
राहुल गांधी की 'चौखट' पर पहुंची छत्तीसगढ़ की कुर्सी की जंग, क्या जल्द निकल पाएगा हल?
उन्होंने कहा, "सभी विधायक अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते? मुझे बुलाया गया है, इसलिए मैं जा रहा हूं. कोई बिना बुलाए भी अपने नेता से मिलने जा सकता है. कोरोनावायरस के कारण वैसे भी किसी का जाना नहीं हो पाया लेकिन अभी वहां गए हैं तो सभी अपने नेता से मिलेंगे."
उधर, राज्य के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत कल रात ही दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने कहा कि राज्य में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है. हम शीर्ष नेतृत्व से यही कहेंगे कि अपना आशीर्वाद बनाए रखें. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार बहुत अच्छी चल रही है. हमारी लड़ाई बीजेपी से है उन्हीं से ही लड़ना है."
भगत ने कहा कि दिल्ली हर कोई आ सकता है. हम लोग भी अपने नेताओं से बात करने आए हैं. यहां आदिवासी कांग्रेस की बैठक भी है. उनके मुताबिक राज्य के 35 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं और आज 20 विधायक भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. आज दिल्ली आने वाले विधायकों में अरुण वोरा, विक्रम मंडावी, चंदन कश्यप, अनूप नागो, संतराम नेताम, राजमन बेंजामिन, रेखचंद जैन, लकेश्वर बघेल और कवासी लखमा शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था, उन्हें 4:00 बजे का समय दिया गया है. जब पुनिया से पूछा गया कि क्या भूपेश बघेल की राहुल गांधी के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार में लीडरशिप के मुद्दे पर चर्चा होगी? तो उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. 4:00 बजे की बैठक के बाद हम इस पर बात करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं